Switch for Kaam Ki Baatein Switch for Kaam Ki Jankari

Wednesday 16 March 2016

सारे पोस्ट्स सच नही सोशल मीडिया की 10 बड़ी अफवाएं

नई मीडिया के नाम से प्रचलित सोशल
मीडिया पर पहुंचने के लिए तकनीकी तौर पर
एक क्लिक ही काफी है. चंद सेकेंड्स की
स्क्रॉलिंग से तमाम तरह की सूचनाओं और
खबरों से रूबरू होने की पेशकश भी लुभावने तौर
पर मौजूद है. दूसरे ही क्लिक से उन सबको
लाइक या शेयर भी किया जा सकता है.
इनकी वजह से लोगों का रुझान आप खींचता
है और आपको लगातार स्क्रॉलिंग की तलब
लग जाती है.
ठहरिए, सोचिए कि आपने सोशल मीडिया
पर किसी सूचना या पोस्ट को लाइक या
शेयर करने से पहले कितनी बार क्रॉस चेक
किया है. इन सारे पोस्ट्स की प्रमाणिकता
पर कभी सवाल किया है, जो लोगों के
दिलों को छूते हैं या कई बार उनकी
नाराजगी बढ़ा देते हैं. कभी इसकी सबूतों की
ओर आपका ध्यान गया है?
यह कोई खबर नहीं है. क्योंकि हम सब जानते हैं
कि सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट भी
काफी सच लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों
का ध्यान खींचने वाले बहुतेरे पोस्ट फर्जी
होते हैं. हम आपको सोशल नेटवर्किंग साइट्स
और इंटरनेट पर दूसरी जगहों पर दिखने वाले 10
पोस्ट से यहां रूबरू करवाते हैं. ये पोस्ट तथ्यों से
बिल्कुल परे हैं. उम्मीद है कि आपने इसे लाइक
या शेयर नहीं किया होगा. इसपर कमेंट तो
नहीं ही किया होगा.
1. सीमा पर तिरंगा फहराते जवान
हाल ही में फर्जी पोस्ट्स में शुमार होने
वाली तस्वीर सीमा पर तिरंगा फहराते
जवानों की थी. देशभर के सेंट्रल
यूनिवर्सिटीज में तिरंगा फहराए जाने के
ऐलान के बाद समाचार चैनलों पर बहस के
दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने
इसका हवाला दिया था. पात्रा ने कहा था
कि भारतीय सैनिक मरते दम तक सीमा पर
तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे हैं.
जबकि हकीकत यह थी कि तस्वीर फर्जी थी
और फोटोशॉप के जरिए बनाई गई थी.
पुलित्जर अवार्ड से सम्मानित हो चुकी यह
तस्वीर आइवोजीमा में झंडा फहराते जवान
की थी. भारत से तो इसका दूर-दूर तक कोई
वास्ता ही नहीं था.
2. नासा से भारतीय लड़की को न्यौता
बीते दिनों सोशल मीडिया के सभी मंचों पर
पश्चिम बंगाल की एक 18 साल की लड़की
शतपर्णा मुखर्जी को लेकर गर्व करने लायक
खबर फैल रही थी. इसमें बताया गया था कि
अंतरिक्ष अनुसंधान में सबसे काम को अंजाम
देने वाली वैज्ञानिक संस्था नासा ने लड़की
को अपने साथ इंटर्नशिप की पेशकश की है.
जल्द ही यह खबर फर्जी साबित हो गई.
नासा ने साफ किया कि उनके पास इस बात
का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि इस नाम के
किसी को इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप या
किसी भी तरह की अकादमिक या आर्थिक
मदद की पेशकश की गई है. नासा ने कहा कि
हमारे किसी संस्थान या प्रोगाम सेंटर में
इसका रिकॉर्ड नहीं है.
3. चेन्नई बाढ़ के दौरान पीएम मोदी का
हवाई दौरा
बीते साल दिसंबर में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो को
अपनी गलती का एहसास होने से पहले सोशल
मीडिया पर पीएम मोदी की फोटोशॉप्ड
तस्वीर काफी मजाक बटोर चुकी थी.
पीआईबी ने चेन्नई बाढ़ के दौरान हवाई
जहाज से इलाके का जायजा लेते पीएम
मोदी की तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के
फर्जी साबित होने पर पीआईबी को
आधिकारिक तौर पर सफाई देकर माफी
मांगनी पड़ी थी.
4. महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा की
पहली झलक
बीते साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा की पहली
झलक वाला वीडियो पिछले दिनों सोशल
मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा था. एक
तस्वीर में भी धोनी को जीवा के साथ
दिखाया गया था. मगर, यह सच नहीं था.
जीवा की मां साक्षी धोनी ने तस्वीर और
वीडियो को फर्जी बताया. बाद के दिनों में
जीवा को देखने वाले सबने यकीन किया कि
उस तस्वीर और वीडियो में दिखाई गई नन्ही
बच्ची जीवा नहीं थी.
5. मार्क जकरबर्ग ने दान किए 45 बिलियन
डॉलर
बीते दिनों फेसबुक के संस्थापक और सीईओ
मार्क जकरबर्ग के 45 बिलियन डॉलर रकम दान
करने की खबर सोशल मीडिया पर सबसे
ज्यादा निगाहें खींचने वाले पोस्ट्स में
शामिल हुई. जबकि यह जानकारी अधूरी
यानी सच से हटकर थी.
जुकरबर्ग ने अपनी मैक्सिमा के जन्म पर ऐलान
किया था कि वह अपनी कमाई के 99 फीसदी
हिस्से को चान जुकरबर्ग के नाम से परोपकार
के लिए लगाएंगे. दरअसल, यह दुनियाभर में
फैली बड़ी अफवाह थी.
6. अनुराग कश्यप के काने होने की अफवाह
बीते साल फिल्मकार अमुराग कश्यप ने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक आंख पर
चोट लगी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने
लिखा कि यह मिक्सड मार्शल आर्ट्स लड़ाके
से झड़प की देन है. जाहिर है इस तस्वीर को
वायरल होना था. इसके बाद सामने आए
कश्यप ने खुद इस तस्वीर को फर्जी बता
दिया.
उन्होंने कहा कि यह एक बनावटी इम्तिहान
था. इस पर खबर बनाने वाले पत्रकार और
समाचार संस्थाओं को झेंपना पड़ा. कश्यप ने
कहा कि उन्होंने शर्त लगाई थी कि यह
तस्वीर बिना क्रॉस चेक के खबर बन जाएगी.
यकीनन वह जीत गए.
7. एमएच-17 को बम से गिराने का वीडियो
बीते दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा हवाई
जंग का वीडियो फर्जी साबित हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में
दिखाया गया था कि जुलाई 2014 में
मलेशिया एयरलाइंस के एमएच-17 विमान को
रूसी रुझान वाले आतंकियों ने मिसाइल
मारकर गिरा दिया था. बाद में यह फुटेज
नकली साबित हो गया.
8. रोवन एटकिंसन के मारे जाने की खबर
इंटरनेट पर साल 2013 में वायरल हुई अपनी मौत
की खबर से एटकिंसन खुद चौंक गए थे. अपने
किरदार मिस्टर बीन के नाम से मशहूर टीवी
कलाकार रोवन एटकिंसन की मौत की खबर
दुनिया भर में फैल गई थी. जल्दी ही यह
अफवाह साबित हो गई. कलाकार अपने
आईटीवी डिटेक्टिव सीरिज माइग्रेट नाम से
नए टीवी शो की तैयारी में लगे हैं.
एटकिंसन अकेले मौत की अफवाह के शिकार
नहीं हुए. सेलिब्रेटी अर्नाल्ड श्वार्जनेगर,
मेगी व्हीलर और अपने दिलीप कुमार भी मौत
की इस अफवाह से परेशान हो चुके हैं.
9. बीमार बच्चों की मदद के नाम फर्जी
पोस्ट
सोशल मीडिया पर बीमार बच्चों की मदद के
नाम से की जाने वाली अपीलनुमा पोस्ट्स
अधिकतर अफवाह साबित हुए हैं. जिन बीमार
बच्चों के नाम से अपील की जाती है,
हकीकत में वे बच्चे होते ही नहीं. बच्चों के
इलाज के लिए दान की मांग और उसपर दिए
गए नंबर ठगी के तरीके भी हो सकते हैं.
इन पोस्ट्स पर महज लाइक कर देना कोई
नुकसान भले नहीं देता पर भावुक होकर मदद
की पेशकश करना, रकम भेजना वगैरह ठगी के
जाल में फंसाने के लिए काफी हो सकता है.
आमतौर पर इसका किसी धर्मार्थ संस्थाओं से
कोई वास्ता नहीं होता.
10. और वो खाना जिसको खाने से आप मर
सकते हैं
इस तरह की पोस्ट सबसे ज्यादा गिनती में
सोशल मीडिया पर तैरती दिखती है. आपको
जागरूक करने के नाम पर सॉफ्ट ड्रिंक, आलू
चिप्स, कैंडिज को मौत का सामान बताया
जाता है. कई सालों से चल रहे ऐसे पोस्टस के
पीछे कोई खास रिसर्च या सबूत नहीं होते.
यह सिर्फ हवाई चेतावनी के सहारे फैला
दिया जाता है और किसी का भला नहीं
करता. बिना सबूत के खाने-पीने लायक
किसी भी चीज को जहरीला या कैंसर की
वजह जैसे तर्कों के साथ फैला देने से बड़ी
अफवाह और क्या हो सकती है?
हमारा आप से अनुरोध है कि इस तरह की अफवाहो का शिकार बने  कोई भी पोस्ट शेयर,कमेंट्स या लाईक करने से पहले उसकी अच्छी तरह पडताल करें
जय हिंद
साभार- m.aajtak.in
from- kaamkipost.blogspot.in

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

Text Widget